Delhi Rape Case: देश की राजधानी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके से 13 फरवरी को 87 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई थी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस केस को लेकर अलग- अलग बयान दे रही है। दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी को बताया था कि पीड़ित परिवार अलग- अलग बयान दे रहा है। पहले उन्होंने कहा था कि महिला का फोन चोरी किया है, फिर कहा कि महिला के साथ रेप किया है।
Delhi Rape Case: पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस में अतिरिक्त डी.सी.पी प्रशांत गौतम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 13 फरवरी को पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कोई लड़का गैस ठीक करने के बहाने इनके घर में घुसा और मोबाइल ले गया। आज पीड़ित परिवार ने नए आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके घर में रह रहीं 87 वर्षीय वृद्ध महिला पर यौन हमला हुआ है
वहीं पुलिस ने कल समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि था कि उन्हें 13 फरवरी को चोरी के फोन से कॉल आई थी, जिसमें पीड़िता की बेटी ने बताया था कि उसकी मां के साथ 30 साल के आदमी ने बलात्कार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
Delhi Rape Case: आरोपी गिरफ्तार

वहीं दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी को मीडिया को चौंकाते हुए बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक 30 साल के सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपनी 65 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। परिजनों का आरोप है कि रविवार को जब बेटी घूमने गई थी तभी इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और सात माह से बिस्तर पर पड़ी महिला के साथ रेप किया।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी (पश्चिमी) प्रशांत गौतम ने बताया कि इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। साथ ही भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और 323 जोड़ी गई है, जिसमें यौन उत्पीड़न और चोरी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।
संबंधित खबरें:
- APN News Live Updates: अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim से जुड़े केस में ED का सर्च ऑपरेशन
- Punjab Election: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री Ashwin Kumar ने इस्तीफा देकर कहा- पार्टी में नेतृत्व की कमी है