MCD चुनाव से पहले CM केजरीवाल का मजदूरों को तोहफा, प्रति माह मिलेंगे 5 हजार रुपये

हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता देख केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने 30 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण, तोड़-फोड़ और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

0
123
Delhi Pollution: MCD चुनाव से पहले CM केजरीवाल का मजदूरों को तोहफा, प्रदूषण के कारण घर बैठे वर्कर्स को मिलेंगे 5 हजार रुपये
Delhi Pollution: MCD चुनाव से पहले CM केजरीवाल का मजदूरों को तोहफा, प्रदूषण के कारण घर बैठे वर्कर्स को मिलेंगे 5 हजार रुपये

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। प्रदूषण से गंभीर होते हालात को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में सभी तरह के निर्माणकार्यों पर अनिश्चितकालिन रोक लगा दी है। इस फैसले के साथ ही अब कई मजदूरों के लिए समस्या खड़ी हो गई हैं। वो घर बैठने को मजबूर हो गए हैं। इस बीच दिल्ली की AAP सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि निर्माण गतिविधियां बंद होने से प्रभावित हुए मजदूरों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।

Delhi Pollution: MCD चुनाव से पहले CM केजरीवाल का मजदूरों को तोहफा, प्रदूषण के कारण घर बैठे वर्कर्स को मिलेंगे 5 हजार रुपये
Pollution In Delhi

सीएम ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रदूषण को देखते हुए पूरी दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है। मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्देश दिया है कि वो इस दौरान प्रभावित हुए मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दिलवाएं।

Delhi Pollution: ‘खतरनाक’ हुई दिल्ली की हवा

दिल्ली में हवा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता देख केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने 30 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण, तोड़-फोड़ और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चरण तीन के तहत पाबंदियों में निर्माण, तोड़फोड़ और खनन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदी पर अमल सुनिश्चित करने के लिए 586 टीम गठित की हैं।

Delhi Pollution: MCD चुनाव से पहले CM केजरीवाल का मजदूरों को तोहफा, प्रदूषण के कारण घर बैठे वर्कर्स को मिलेंगे 5 हजार रुपये
Pollution In Delhi

Delhi Pollution: आज क्या रहा AQI?

बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह PM2.5 का औसत AQI 215 रहा। वहीं, नोएडा में वायु गुणवत्ता 406, गुरुग्राम में 346 और दिल्ली हवाई अड्डे के पास 350 दर्ज की गई। आनंद विहार में AQI 399, मथुरा रोड पर 372, आईटीओ 388। लोधी रोड 337, पटपड़गंज 413, आरके पुरम में 396 थी। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क में 360, नोएडा सेक्टर 62 में 395, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 314, गुरुग्राम सेक्टर 51 में 301 और फरीदाबाद सेक्टर 30 में 260 AQI दर्ज की गई।

बताते चले कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को चार श्रेणियों में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

यह भी पढ़ें:

Weather Update: Delhi-NCR में धुंध और प्रदूषण के बीच सुबह की शुरुआत, AQI का लेवल सुधरने के आसार नहीं

Delhi Pollution: प्रदूषण को मात देने के लिए केजरीवाल सरकार की तैयारी, यहां जानें क्या है पूरा एक्शन प्लान?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here