
Delhi News: दिल्ली में भी श्रद्धा हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और खौफनाक वारदात ने सबको हिला कर रख दिया है। घटना साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके की है। जहां एक की परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। चौकाने वाली बात ये है कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि घर के बेटे ने ही की है।
पुलिस के मुताबिक, युवक ने अपने पिता-माता और बहन समेत दादी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे की लत थी। उसने परिवारवालों को बुरी तरह से चाकू के गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी है।

Delhi News: नशे का आदी का कातिल बेटा
गौरतलब है कि आरोपी का नाम केशव है। जिसकी उम्र 25 साल है। युवक ने अपने ही घर में परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या की, इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया। पुलिस के अनुसार युवक को नशे की लत थी। वह ड्रग्स लिया करता था। हाल ही में वह ड्रग्स एडिक्शन से बाहर आया था। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात पुलिस को करीब 10 बजकर 31 मिनट पर ये सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है। हालांकि, अभी तक हत्या के मकसद का खुलासा नहीं हो सका है।
Delhi News: मरने वालों के नाम
- कातिल के पिता दिनेश कुमार
- कातिल की माता दर्शन देवी
- कातिल की बहन उर्वशी
- कातिल की दादी दीवानों देवी
यह भी पढ़ें:
- श्रद्धा से लेकर आयुषी मर्डर केस तक… फिर से उठा Women Security का मुद्दा, जानिए भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े
- Shraddha Murder Case: चार दिनों के लिए बढ़ी आफताब की रिमांड, जज के सामने बोला- “जो भी किया वो गुस्से में किया”; जानें अब तक के Updates