Delhi के अस्पतालों में बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या, कोरोना नहीं यह बीमारी है वजह…

0
396
hospital
Hospital

दिल्ली (Delhi) के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। लेकिन इस बार वजह कोरोना महामारी (Coronavirus) नहीं है बल्कि कुछ और है। बताया जा रहा है कि बड़ी तेजी से डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) के मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डेंगू और मलेरिया से हालात काबू से बाहर जा रहे हैं।

डेंगू के मामले में एकाएक बढ़ोतरी

एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के 139 मामले सामने आये हैं। जिससे कि अफसरों के माथे पर भी पसीना आ गया है। गौरतलब है कि डेंगू के मामले में एकाएक बढ़ोतरी एक सप्ताह के दरमियान हुई है। बताया जा रहा है कि डेंगू के मामले सामने आने का तीन साल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। अभी तक दिल्ली में डेंगू के कुल 480 मामले दर्ज किए गए हैं।

मरीज तेजी से अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं

बता दें कि 2019 में डेंगू के 467 मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले साल यह आंकड़ा 316 रहा था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज तेजी से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि अक्टूबर के महीने में डेंगू के इतने मामले के पीछे वजह मानसून का देरी से विदा होना है। इस बार मानसून देरी से लौटा जिसके चलते अक्टूबर में भी मच्छर पनप रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: अरविंद केजरीवाल सरकार का U-Turn,LG को पत्र लिखकर छठ पूजा समारोह के लिए मांगी अनुमति

मलेरिया के मामलों की बात की जाए तो इस हफ्ते 14 ऐसे मामले रिपोर्ट किए गए हैं। अभी तक मलेरिया के 127 मामले सामने आए हैं। हालांकि मलेरिया के मामलों का आंकड़ा बीते दो सालों के आंकड़ों से कम है। डेंगू और मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे एक जगह पर पानी को जमा न होने दें।

कई निजी अस्पतालों में बिस्तर भरने लगे हैं

डेंगू और मलेरिया के मामलों के सामने आने के चलते दिल्ली नगर निगम ने कमर कस ली है। निगम की ओर से अपने अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित कर लिए गए हैं। हालांकि बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों के चलते राजधानी के कई निजी अस्पतालों में बिस्तर भरने लगे हैं। यही नहीं खून की मांग भी बढ़ने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here