Odd Even को दिल्ली सरकार ने सही ठहराया, Supreme Court में हलफनामा दाखिल कर कही ये बातें…

0
94

Odd Even: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के ल‍िए दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्‍कीम लागू क‍िए जाने को लेकर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था कि था क‍ि द‍िल्‍ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम महज दिखावा भर है। इस पर अब शुक्रवार (10 नवंबर) को दिल्ली सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है। इसमें बताया गया है कि ऑड-ईवन लागू करने से प्रदूषण पर क्या असर पड़ता है।

हलफनामे में सरकार ने ऑड-ईवन स्कीम को सही ठहराया है। सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा है क‍ि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्‍होंने कहा है क‍ि सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है। द‍िल्‍ली सरकार ने आगे कहा है क‍ि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है।

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा है कि ऑर्ड-ईवन स्‍कीम से ईंधन की खपत में 15% की कमी आई है। इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। प‍िछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था क‍ि वायु प्रदूषण ऐसा मसला नहीं है, जिस पर राजनीतिक खींचतान होनी चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं है।

Odd Even: सुप्रीम कोर्ट ने बताया था अवैज्ञानिक

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान राज्य सरकारों को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था, प्रदूषण रोकना कोर्ट की जिम्मेदारी नहीं हो सकती है, सभी को इसमें भागीदार बनना पड़ेगा और अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी पड़ेगी। साथ ही, दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए कोर्ट को क्या करना होगा इसको लेकर भी सरकार ने सवाल पूछा।

यह भी पढ़ें:

Delhi Metro की टाइमिंग में किया गया बदलाव, जानिए दिवाली के दिन कितने बजे से ले सकेंगे यात्रा की सुविधा

Delhi में समय से पहले ‘विंटर वेकेशन’ का ऐलान, 18 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here