Delhi Fire: दिल्ली के एक होटल की तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद

0
104
Delhi Fire
Delhi Fire

Delhi Fire: दिल्ली के कड़कड़डूमा के एक होटल की तीसरी मंजिल में आग लगने की खबर सामने आई है। दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग कैसे लगी इस बात की अभी जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही अभी किसी के हताहत होने की भी खबर सामने आई है। अभी पूरे अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

Delhi Fire: 5 दिनों तक धधकता रहा था भागीरथ पैलेस बाजार

बता दें कि इसके पहले राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस बाजार की दुकानों में 25 नवंबर को देर शाम भीषण आग लगी थी। लेकिन आग पर 5 दिनों तक काबू नहीं किया जा सका था। मंगलवार सुबह तक आग बुझाने का काम जारी है। अधिकरियों ने बताया कि दमकल की 150 गाडियां आग बुझाने के काम में लगी हुई है। बताया गया है कि इस आग में 250 के करीब दुकानें जल गई है।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने दुकानदारों को कहीं और अपना काम शुरू करने को कहा है। सीएआईटी ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बीमा कंपनियों बाजार के प्रभावित व्यापारियों के लिए पुनर्वास कार्य करने में मदद करने की बात कही है।

पेज अपडेट जारी है…