Lakhimpur Kheri हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे Ashish Mishra Lakhimpur के Crime Branch Office पहुंच गए हैं। Crime Branch के साथ उनकी पूछताछ चल रही है। उन्हें UP Police ने समन जारी किया था। गौरतलब है हिंसा के पहले दिन से ही कहा जा रहा है कि मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने लखीमपुर खीरी में तीनों कृषि कानूून का विरोध कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया था।
इससे पहले ऐसी खबरे आई थी कि अशीष मिश्रा भारत छोड़कर नेपाल भाग गए हैं। हांलाकि इन कयासों पर अशीष मिश्रा के चचेरे भाई अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बयान दिया था कि मेरा भाई कोई कातिल नहीं है जो देश छोड़कर भाग जाएगा।
Lakhimpur Kheri हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना 3 अक्तूबर को हुई थी। अभी तक आशीष मिश्रा से कोई पूछताछ नहीं हुई। राज्य की पुलिस ने 8 अक्तूबर को आशीष मिश्रा को पेश होने का आदेश दिया था लेकिन वह कल तक फरार थे।
अजय मिश्रा मामले में आरोपी
किसानों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री का बेटा भी उस वाहन में बैठा था, जिसने किसानों को कुचल दिया, जिससे हिंसक झड़प हुई। इस पूरे मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) के बेटे की भूमिका अहम मानी जा रही है और इसलिए उसकी लगातार गिरफ्तारी की मांग हो रही है।
हालांकि, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उनका बेटा उस जगह पर मौजूद नहीं था जहां घटना हुई थी। मंत्री ने कथित तौर पर दावा किया कि कुछ बदमाशों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ मिल गए और कार पर पथराव किया, जिससे नियंत्रण खो गया और ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ हुई।
5 अक्टूबर को आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) व अन्य पर किसानों की शिकायतों के आधार पर मामले में पहली FIR दर्ज कर की गई थी। उनके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और 20 अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें : Congress नेता का अजय मिश्रा पर तंज, कहा- अगर ‘कालीन भैया’ गृहराज्य मंत्री होंगे तो ‘मुन्ना भैया’ को ‘नेपाल’ तो भगा ही सकते हैं
Lakhimpur Kheri मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे Ashish Mishra को भेजा समन