Noida और Ghaziabad में 18 छात्रों के कोविड पाॅजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप, 3 स्कूल बंद

वर्तमान में नोएडा में कोरोना के 54 सक्रिय मामले हैं, जबकि गाजियाबाद में दो नए मामलों के बाद कुल मामले 28 हो गए हैं।

0
303
Covid-19
Covid-19

Covid-19 Case in Ghaziabad: Uttar Pradesh के दो शहरों के तीन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 18 छात्र कोविड -19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिससे इन स्कूलों में हड़कंप मच गया और तीन दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया। बता दें कि तीन स्कूलों में से दो गाजियाबाद और एक नोएडा में हैं। एहतियात के तौर पर 11-13 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन मोड से अगले तीन दिनों तक जारी रहेंगी।

Corona Update
Covid-19 Case in Ghaziabad

Covid-19 Case in Ghaziabad: गाजियाबाद में सामने आए दो नए मामले

यूपी में राज्य सरकार ने 14 फरवरी से स्कूलों में फिजिकल कक्षाओं को फिर से शुरू करने को कहा था। जिसके बाद धीरे-धीरे ज्‍यादातर स्कूल, पहले उच्च कक्षाओं के लिए और बाद में सभी कक्षाओं के लिए खोल दिए गए थे। बता दें कि वर्तमान में नोएडा में कोरोना के 54 सक्रिय मामले हैं, जबकि गाजियाबाद में दो नए मामलों के बाद कुल मामले 28 हो गए हैं।

Covid-19 Case in Ghaziabad
Covid-19 Case in Ghaziabad

देश में हाल के हफ्तों में COVID-19 के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 19 लोगों की जान गई है। जिसके बाद कुल पॉजिटिविटी दर 0.20% हो गई है।

APN News Live Updates

वहीं दिल्‍ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ने लगी है। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 2.70 पर्सेंट तक पहुंच गई। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट XE से घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि दुनिया भर में कोरोना का नया वेरिएंट एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: