CM Yogi Announcemnet on Teachers’ Day 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की। अब राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों के सभी शिक्षक कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
लाखों परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा
जानकारी के अनुसार, योगी सरकार की इस पहल से प्रदेश के लगभग 9 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा। कैशलेस इलाज की इस योजना में केवल शिक्षक ही नहीं बल्कि शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइए भी शामिल किए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षकों की सेवा और समर्पण को देखते हुए उनके स्वास्थ्य के लिए यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
मानदेय बढ़ाने के लिए कमेटी गठित
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के लिए एक समिति गठित की गई है। यह समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि सरकार शिक्षकों और शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है।
पूर्व सरकारों पर निशाना
सीएम योगी ने इस अवसर पर पूर्व सरकारों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश को “बीमारू राज्य” कहा जाता था, लेकिन आज वही राज्य भारत के विकास का इंजन बन चुका है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 8 साल पहले सत्ता में रहे लोग राज्य के लिए कुछ क्यों नहीं कर पाए?
शिक्षक दिवस पर सीएम योगी की यह घोषणा प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले लाखों परिवारों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कैशलेस इलाज योजना और मानदेय वृद्धि से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति किस हद तक बेहतर हो पाती है।