रांची में अपने आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायकों के साथ की बैठक

0
34

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिल गए हैं। ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में पिछले दो दिनों से सीएम हेमंत सोरेन की दिल्ली स्थित उनके आवास समेत रांची में तलाश कर रही थी। इससे पहले कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन कहीं मिल नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपने आधिकारिक आवास पर जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक की। हालांकि वह रांची कब और कैसे पहुंचे इसको लेकर अभी तक कुछ साफ जानकारी सामने नहीं आई है।

जमीन घोटाला मामले में ED हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है। ईडी की टीम सोमवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची लेकिन उनके लोकेशन का कुछ पता नहीं चला था। अब ऐसे में आज दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे और विधायकों के साथ बैठक की।

कल पेश होने का दिया है समय

ईडी ने पिछले सप्ताह सोरेन को नया समन जारी किया था और उनसे पूछा था कि वह 29 जनवरी या 31 जनवरी के बीच कब उपलब्ध रह सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि सोरेन ने ईडी को मेसेज भेजा था लेकिन पूछताछ के लिए तारीख और समय नहीं बताया था। वहीं 27 जनवरी को सीएम सोरेन रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे और इसके बाद 27 जनवरी की दोपहर से मुख्यमंत्री सामने नहीं आए। इस बीच कल मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी को एक मेल भेजा गया है जिसमें 31 जनवरी को पेश होने की बात कही गई है।

20 जनवरी को मामले में पहली बार सीएम सोरेन का बयान दर्ज किया था। ईडी के अधिकारियों ने लगभग सात घंटों के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया था। माना जाता है कि उस दिन पूछताछ खत्म नहीं हुई थी इसलिए नया समन जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Bihar Politics : CM नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का बड़ा जुबानी हमला, कहा-‘ये आदमी चतुर नहीं बल्कि धूर्त है, जनता को…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here