Chhattisgarh News: स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी बातें करते हैं। चाहे यूपी हो या फिर बिहार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का पोल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो खोल ही देते हैं। एक बार फिर एक पिता अपने जिगर के टुकड़े के शव को लेकर सड़क पर भटक रहा है। छत्तीसगढ़ के सुरगुजा से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिससे मानवता शर्मसार हो गई है। सरकारी अस्पताल में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। एंबुलेंस न मिलने के कारण बेटी के शव को लेकर पिता 10 किमी पैदल चलता रहा। स्वास्थ्य व्यवस्था के इस क्रूरता को झेलने वाले पिता के आंखों से अंसुओं की धारा बह रही थी।
Chhattisgarh News: गलत इंजेक्शन देने से बच्ची की हुई मौत

इस मंजर को देखने वाला हर कोई शर्म से पानी पानी हो गया। आखिर हम किस समाज में रह रहे हैं जहां डिजिटल भारत की बात की जाती है। देश अंतरिक्ष में पहुंच चुका है। पर इसी देश में शव को लेकर जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिलता है। सबसे क्रूरता वाली बात तो यह है कि नर्स के गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्ची की मौत हुई। पिता जब एंबुलेंस मांगने लगा तो उसे एंबुलेंस तक नहीं मिली। कोई रिक्शा वाला बैठाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
ये घटना लखनपुर ब्लॉक का है। ग्राम अमदला के रहने वाले ईश्वर दास की बेटी की हालत दो दिनों से खराब थी। उसे बुखार आ रहा था, जा रहा था। इस पर पिता बेटी को इलाज के लिए शुक्रवार की सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लेकर पहुंचा। इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
Chhattisgarh News: एंबुलेंस मांगने पर भगाया

बच्ची के निधन के बाद जब पिता ने एंबुलेंस मांगा तो वहां से उसे डांटकर भगा दिया गया। इसके बाद पिता बेटी के शव को लेकर 10 किमी चलता रहा। पीड़ित पिता ने मीडिया को बताया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बेटी की जान गई। गलत इंजेक्शन देने के बाद नाक से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई।
इस घटना के सामने आने और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सहदेव ने बातचीत के बाद CMHO ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. पीएस केरकट्टा को उनके पद से हटा दिया है। उनको भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि बच्ची के परिजनों को एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराकर उन्होंने अपने कार्य में घोर लापरवाही की है। मामले की जांच चल रही है। पीड़ितों को आश्वासन दिया गया है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- Delhi Budget 2022: Manish Sisodia बजट कर रहे हैं पेश, नाम दिया “रोजगार” बजट
- Yogi Cabinet Meeting: पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 करोड़ जनता को अगले 3 महीने तक दिया जाएगा मुफ्त राशन