Chhattisgarh News: किसान ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा साहेब कर लूंगा आत्महत्या

0
356
Chhattisgarh News Farmers Committed Suicide
Chhattisgarh News Farmers Committed Suicide

Chhattisgarh News रायपुर में एक किसान ने जमीन पर कब्जे से परेशान होकर कलेक्टर के सामने आत्महत्या करने की मांग की है,आरोप है कि किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण का काम करवाया जा रहा है। जिसके बाद किसान ने निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगाई है।

Chhattisgarh की राजधानी रायपुर में किसान ने आत्महत्या करने कि रखी मांग

Chhattisgarh कि राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां किसान ने कब्ज़ा धारको से परेशान होकर आत्महत्या करने की मांग की है। पीड़ित किसान पुनीत ने रायपुर कलेक्टर और एसपी को आवेदन लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

Farmer committed suicide
Chhattisgarh News

क्या है मामला ?

आरोप है कि किसान की जमीन पर बने बाउंड्री वॉल एवं दरवाजे को कब्जा धारकों ने अवैध तरीके से बिना किसी सूचना के तोड़ दिया, इतना ही नहीं तहसीलदार और पटवारी को भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। सूचना के मुताबिक यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी के भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है।

पीड़ित ने बताया कि 31 जनवरी को अमित अग्रवाल नामक युवक द्वारा तोड़फोड़ का आदेश बताकर उसकी बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई। और अब उस जगह पर जबरदस्ती निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गया है, इसलिए इस निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here