Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। बीते कई दिनों से भाजपा में कई बड़े लोगों की एंट्री हुई है। इसी क्रम में अब एक सतनामी संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु बालदास साहब का भी नाम जुड़ गया है।अपने साथ ही उन्होंने अपने दो बेटों और एक बेटी की भी बीजेपी में एंट्री करवाई है। गौरतलब है कि अभी तक वह सत्ताररुढ़ दल कांग्रेस का हिस्सा थे।
जानकारी के अनुसार गुरु बालदास साहब को अनुसूचित जाति के लोगों में अच्छी खासी पकड़ रखने वाला माना जाता है।ऐसे में अचानक पाला बदलने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में चुनावी समीकरण भी प्रभावित हो सकते हैं।

Chattisgarh News: इलेक्शन गेम चेंजर
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गुरु बालदास को इलेक्शन गेम चेंजर के नाम से भी जाना जा रहा है। दरसअल वह सतनामी समाज के बहुत बड़े आध्यात्मिक चेहरे हैं। कहा जाता है कि उन्होंने जिस दल का साथ दिया है, वही सत्ता में पूर्ण बहुमत से काबिज हो जाता है। साल 2018 में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर सतनामी समाज का समर्थन दिलाया था।
Chattisgarh News: बड़े बेटे ने आरंग सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी

Chattisgarh News: ताजा अपडेट के अनुसार गुरु बालदास के बड़े बेटे खुशवंत साहब ने रायपुर के पास आरंग सीट से चुनावी दावेदारी भी कर दी है।छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार भी सतनामी संप्रदाय के गुरु परिवार से ही आते हैं।
यहां जानें पूरा समीकरण
Chattisgarh News:ताजा अपडेट के अनुसार गुरु बालदास के बड़े बेटे खुशवंत साहब ने रायपुर के पास आरंग सीट से चुनावी दावेदारी भी कर दी है।छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार भी सतनामी संप्रदाय के गुरु परिवार से ही आते हैं।
संबंधित खबरें
- MP News: मध्य प्रदेश में मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा ऐलान, प्रदेश में सरकार बनते ही करवाएंगे जातिगत जनगणना
- Bihar Politics: सरकार के प्रवक्ता थेथरोलॉजी के कारण बिहार में बढ़ रहा है अपराध- सुशील कुमार मोदी