13 की जगह 20 नवंबर को कराएं यूपी उपचुनाव के मतदान’, बीजेपी ने चुनाव आयोग को ल‍िखी च‍िट्ठी

0
3
बीजेपी ने चुनाव आयोग को ल‍िखी च‍िट्ठी
बीजेपी ने चुनाव आयोग को ल‍िखी च‍िट्ठी

भाजपा और आरएलडी ने 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि बदलने की मांग चुनाव आयोग से की है। दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर 20 नवंबर को मतदान कराने की अपील की। प्रदेश में सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। दोनों ही पार्टियों ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गये पत्र में बताया, कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है. इस अवसर पर कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, प्रयागराज में मेला होने से लोग 3-4 दिन पहले चले जाते हैं। अगर 13 नवंबर को मतदान कराया गया तो बड़ी संख्या में वोटर मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। लिहाजा मतदान 20 नवंबर को कराना उचित होगा। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, संजय राय, राम प्रताप सिंह चौहान शामिल थे, वहीं, आरएलडी के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी प्रवक्ता अनिल दुबे, महासचिव मनोज सिंह चौहान, सचिव प्रमोद शुक्ला शामिल थे।

पत्र में कहा गया कि कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद तथा प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले में प्रतिभाग एवं पूजन के लिए तीन-चार दिन पहले ही लोग पहुंच जाते है। पत्र के मुताबिक, “कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्यक मतदाता उपचुनाव में मतदान से वंचित हो सकते हैं।” प्रतिनिधि मंडल ने पत्र में कहा कि निर्वाचन आयोग शत्-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित है। ऐसी स्थिति में कार्तिक पूर्णिमा के कारण उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम हो सकता है, इसलिए उपचुनाव की तारीख 13 के बजाय 20 नवंबर को करना ठीक होगा।