Jammu-Kashmir के Sopore में बुर्का पहने हुए एक महिला ने सीआरपीएफ के बंकर में बम फेंका है। हालांकि राहत की बात यह है कि बारामूला जिले के सोपोर में हुई इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि मंगलवार को सीआरपीएफ ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Jammu-Kashmir: बम फेंकने वाली महिला की हुई पहचान
सीआरपीएफ के बंकर में पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि सोपोर में सीआरपीएफ बंकर पर कल बम फेंकने वाली महिला की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुर्का पहने हुए एक महिला अपने पास से एक पेट्रोल बम निकालती है और उसे सीआरपीएफ के बंकर की ओर फेंकती है। बता दें कि वीडियो में चिंगारी पकड़ने का दृश्य भी दिखाई दे रहा है।

इस सब के बीच आज श्रीनगर के रैनावारी इलाके में एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी रईस अहमद भट और हिलाल आह राह मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी रईस अहमद भट पहले एक पत्रकार था।

यह भी पढ़ें: