समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे महबूब अली ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान जनसंख्या को लेके बड़ा बयान दिया है। महबूब अली ने कहा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है भाजपा के जाने का समय आ गया है और समाजवादी पार्टी का समय शुरू हो गया है और सपा की सरकार प्रदेश में आएगी।
बिजनौर जिले में सपा का सविधान मानव स्तंभ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सपा के कई नेता और कार्यकर्ता उस कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी दौरान सपा नेता और पूर्व मंत्री महबूब अली मंच पर पहुचे और उन्होंने बोलना शुरू किया इस दौरान उन्होंने कई ऐसी बाते कह दी जो अब विवाद का कारण बन रही है।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है इंशाल्लाह 2027 में हमारे आने का समय हो गया है और बीजेपी के जाने का समय हो गया है बीजेपी अब लौटकर नहीं आएगी। उन्होंने कहा की समझ जाओ अब तुम्हारा राज ख़त्म हो गया है क्योंकि मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है। इसके आलावा महबूब ने कहा कि बीजेपी जो करना चाहती है वो 850 साल तक हुकूमत करने वाले मुग़ल भी नहीं कर पाए, भाजपा जाने वाली है इंशाल्लाह हम आयेंगे।