मिस यूनिवर्स इंडिया में सेलेक्ट बिहार की बेटी, काजल रानी ने CM नीतीश से की शिष्टाचार मुलाकात

0
33
काजल रानी मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगी
काजल रानी मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगी

मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी काजल रानी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काजल रानी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

WhatsApp Image 2024 08 11 at 10.25.20 AM

पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता में काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गयी। दिल्ली में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में काजल रानी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।

8a870e81 6c01 44a1 9b64 967d422308c0
4af9f035 9de3 44f0 ae07 c7f2b45295fa

मुख्यमंत्री ने काजल रानी को अपनी शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।