
Bihar News: बिहार में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के एक अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह रेड किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जब टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है। इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी है। किशनगंज से करीब 3 करोड़ से अधिक कैश और ज्वैलरी बरामद हो चुके हैं। वहीं, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। जांच टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पेज अपडेट की जा रही है…
यह भी पढ़ें: