Bihar News: अवैध हथियारों के साथ सुरक्षा दे रहे अंगरक्षक गिरफ्तार, हथियार सहित 185 जिंदा कारतूस बरामद

Bihar News: पटना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर निजी तौर पर लगाए गए अंगरक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

0
469
Begusarai Shootout Case: बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को तीन दिनों में मिली बड़ी कामयाबी, चारों आरोपी गिरफ्तार
Begusarai Shootout Case: बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को तीन दिनों में मिली बड़ी कामयाबी, चारों आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर निजी तौर पर लगाए गए अंगरक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच के घेरे में दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के अंगरक्षक भी आ गए हैं। पुलिस ने दोनों अंगरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया, जो रीतलाल यादव को निजी तौर पर सुरक्षा दे रहे थे। इस दौरान दो नाली की बंदूक, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर के अलावा 185 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए, हथियार जांच में अवैध पाए गए।

bodyguard scam 30
Bihar Police

Bihar News: पटना पुलिस चला रही अभियान

खगौल पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के अंगरक्षक भीम प्रसाद और विजय कुमार यादव को हिरासत में लेकर जब जांच की तो पता चला की पकड़े गए हथियार Bihar के बाहर से लाइसेंस पर लिए गए हैं। बिहार में किसी भी तरह की उसकी एंट्री नहीं है। इसी को लेकर विधायक के दोनों अंग रक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पटना पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें निजी तौर पर अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध शस्‍त्र धारकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। जो हथियार और गोली लेकर लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं।

इनमें से अधिकतर हथियार का लाइसेंस जम्मू काश्मीर से मिला है। जिसे पटना में पंजीकृत नहीं कराया गया है। इसे लेकर लोग लंबे समय से पटना एवं बिहार के आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे है, जोकि आर्म्स रूल्स का उल्लंघन है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन करते हुए, उनके आर्म्स लाइसेंस के रद्दीकरण के लिए प्रस्ताव किया जा रहा है।

patna police 2
Patna Police

Bihar News: जिंदा कारतूस बरामद
इसी क्रम में दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षको को पकड़ा गया है। जिसमें पालीगंज के रहनेवाले भीम प्रसाद और उमियामा भोजपुर के रहने वाले विजय प्रसाद यादव शामिल है।

इनके पास से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्टल और 1 रिवॉल्वर के साथ 185 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में खगौल थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।
एएसपी दानापुर अभिनव धीमान ने बताया कि एक दिन पहले भी नासरीगंज घाट से नाव पर सवार होकर के तीन अभियुक्तों के साथ दानापुर के त्रिमूर्ति के बिल्डर राजनाथ सिंह उर्फ राजू जायसवाल को भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनके साथ दो अंगरक्षक को भी दबोचे थे जोकि अवैध हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here