Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर वार करने का तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कोई मौक नहीं छोड़ते हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर शराबबंदी की नीतियों को लेकर नीतीश कुमार पर वार किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी अगर शराबबंदी को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें सवालों से डरना नहीं चाहिए।
देखें ट्वीट
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, कल शराबबंदी पर मुख्यमंत्री जी से मैंने 15 सवाल पूछे थे। उनके पास एक भी सवाल का जवाब नहीं था इसलिए कथित समीक्षा बैठक की मीडिया ब्रीफ़िंग के लिए उन्होंने अधिकारियों को ही आगे कर दिया। अगर वो शराबबंदी को लेकर गंभीर है तो उन्हें व जमीनी वास्तविक सवालों से ऐसे डरना एवं बचना नहीं चाहिए
दरअसल शराबबंदी की समीक्षा बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से 15 सवाल पूछे थें। आज तेजस्वी यादव ने अपने 16 दिसंबर को किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि समीक्षा बैठक में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है। यह महज नौटंकी है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 16 नवंबर को हुई समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार से कुल 15 सवाल किए थे, जिसपर आज हमला बोला है।
Tejashwi Yadav के 15 सवाल
1. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बताए कि वो शराबबंदी पर आज कौन से नंबर की समीक्षा बैठक कर रहे है?
2. विगत 6 वर्ष में शराबबंदी पर की गयी पूर्व की हज़ारों समीक्षा बैठकों का क्या परिणाम निकला?
3. मुख्यमंत्री शराबबंदी के नाम पर लाखों ग़रीबों-दलितों को जेल में डाल चुके है लेकिन वो बताएँ कि अब तक उन्होंने शराब की पूर्ति करने वाले कितने माफिया, कारोबारी, तस्करों और अधिकारियों को जेल भिजवाया है?
4. मुख्यमंत्री अगर शराबबंदी को लेकर गंभीर है तो वो बताएँ शराबबंदी के कितने मामलों में हारने के बाद बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील की है?
5. मुख्यमंत्री जी, बताएँ शराबबंदी के नाम पर आज तक कितने डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी बर्खास्त हुए है
6. मुख्यमंत्री जी, बताएँ शराबबंदी के नाम पर वो सिर्फ़ सिपाहियों को ही क्यों निलंबित करते है? निलंबित करने बाद उन्हीं 80% सिपाहियों को दुबारा बहाल क्यों करते है
7. मुख्यमंत्री जी बताए, शपथ लेने वाले अधिकांश पुलिसकर्मी और जेडीयू नेता शराब क्यों पीते है?
8. मुख्यमंत्री जी अगर शराबबंदी की लेकर गंभीर है तो हमारे द्वारा सदन में साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद मंत्री रामसूरत राय और उनके भाई के ख़िलाफ कारवाई करने में आपके हाथ क्यों काँप गए?
9. आपके लिए शराबबंदी नहीं कुर्सी महत्वपूर्ण है। है कि नहीं??
10. जनता को प्रवचन देने से पूर्व आप यह बताए उनके विरुद्ध आपने क्या कारवाई की?
11. मुख्यमंत्री जी, आप विपक्ष के किसी भी सकारात्मक फ़ीड्बैक, सुझाव और ज़मीनी हक़ीक़त को हमेशा राजनीतिक चश्मे से देखते है।
12. वह शराब माफिया जिसकी वजह से अनेक मौतें हो जाती है वह आपके बेडरूम तक कैसे पहुँचता है?
13. विगत 15 दिनों में विभिन्न जिलों में ज़हरीली शराब से हुई 65 मौतों का दोषी कौन है?
14. शराबबंदी के बावजूद प्रदेश की सीमा के अलावा 4-5 जिलों की सीमा पार कर करोड़ों लीटर शराब गंतव्य स्थल तक कैसे पहुँचती है?
15. अगर बिहार में कथित लाखों लीटर शराब ज़ब्त हुई है, तो वह प्रदेश के अंदर कब, कैसे और क्यों पहुँची?
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अपने शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है। इसी मुद्दे को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की थी।
यह भी पढें:
PM Modi और मध्यप्रदेश के सीएम का VIDEO शेयर कर आचार्य प्रमोद ने कसा तंज, कहा- दयनीय स्थिति…