Bihar Budget 2023 Live: बिहार में बजट सत्र जारी है। राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कई नई घोषणाओं का ऐलान किया। इसके साथ ही नारी सशक्तिकरण योजना के लिए 60 करोड़ राशि की व्यवस्था की गई है। राज्य के 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5, 540 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। राज्य में 21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे।
बिहार में कुल नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन सुविधा बेहतर की जाएगी। नारी शक्ति योजना के लिये 60 करोड़ का प्रावधान है। बालिका साइकिल योजना के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान और बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
बिहार विधानसभा बजट सत्र का आरंभ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है।मालूम हो कि आज महागठबंधन सरकार का पहला बजट 2023 सदन में पेश किया जा रहा है।
बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों के लगातार हंगामे के बीच सदन स्थगित कर दिया गया है। अब दोपहर 2 बजे दोबारा बजट पेश किया जाएगा। हाल में जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में प्रति व्यक्ति जीएसडीपी के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में तीन सबसे समृद्ध जिले पटना (1,15,239 रुपये), बेगूसराय (45,497 रुपये) और मुंगेर (42,793 रुपये) रहे।
Bihar Budget 2023 Live : भाजपा का हंगामा
Bihar Budget 2023 Live: बिहार विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की गई।भाजपा विधायक इजराइल मंसूरी और सुरेंद्र यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मंसूरी के खिलाफ दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है।
संबंधित खबरें
- Gujarat Budget Highlights: साल में 2 रसोई गैस मुफ्त देगी सरकार, पढ़ें बजट की 10 बड़ी बातें
- Haryana Budget 2023: गौमाता की सुरक्षा से लेकर पेंशन में बढ़ोतरी तक…जानें सीएम खट्टर के बजट में क्या है खास?