MP News: ​​Seoni में 12 घंटे के बाद जंगल पहुंचा भालू, वन विभाग को करनी पड़ी बहुत मशक्‍कत, देखें VIDEO

0
342
​​Seoni Bear
​​Seoni Bear

Madhya Pradesh के ​​Seoni जिले में जंगल से आकर एक भालू गांव में घुस गया था। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग के कई कर्मियों और कई लोगों को 12 घंटे की मशक्‍कत करनी पड़ी है। बता दें कि सोमवार को भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मियों ने बहुत प्रयास किए थे लेकिन वो उसे पकड़ पाए नहीं थे। हालांकि अब भालू के जाने के बाद गांव वालों ने चैन की सांस ली होगी।

​​Seoni Bear
​​Seoni Bear

​​Seoni जिले के कोसमी गांव की घटना

भालू के गांव में घुसने की यह घटना सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड में आने वाले Kosmi की है। पास के जंगल से भालू के आने के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए वन विभाग वाले आए। हालांकि शुरुआत में वन विभाग भालू को पकड़ नहीं पाया और वो Barghat आईटीआई के पास एक पेड़ में चढ़ गया।

भालू जंगल पहुंचा

​​Seoni Bear
​​Seoni Bear

वन विभाग के कर्मियों ने उस भालू को पेड़ से नीचे उतारने की बहुत कोशिश की जिसके बाद अब भालू जंगल चला गया है और उसके जाने से ग्रामवासियों का डर कम हुआ है। बता दें कि भालू के गांव में घुसने से लोगों के बीच दहशत का माहौल था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें 3 जवानों के साथ करीब 20 से ज्यादा लोग उस भालू को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वीडियो में वो भालू को नहीं पकड़ पा रहे हैं। भालू भाग रहा है और उसके पीछे अधिकारी और करीब 20 लोग भागते हैं। लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पाते। हालांकि अंत में वन विभाग ने डंडे से खदेड़ते हुए भालू को जंगल में पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें:

Madhya Pradesh में निर्माणाधीन सुरंग की मिट्टी धंसने से 9 मजदूर फंसे, 7 सकुशल बचाए अन्‍य 2 को बचाने का काम जारी

यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वाली पूर्व महिला जज ने SC को बताया, Madhya Pradesh HC ने की थी इस्‍तीफे की वजह की अनदेखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here