Azam Khan: उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि, 2019 के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अब सपा के वरिष्ठ नेता अपनी पारंपरिक सीट रामपुर सदर (शहरी) में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।
आकाश सक्सेना की थी शिकायत
सूची से उनका नाम हटाने का निर्णय रामपुर चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ERO) ने भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना की शिकायत पर लिया था। बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने आजम का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए कानून के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया था।

आकाश सक्सेना ने दी थी ये दलील
आकाश सक्सेना ने अपने दलील में कहा कि चुनाव आयोग के आरपीसी एक्ट 16 के तहत किसी भी अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है। ऐसे में आजम खान का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाया जाना चाहिए। आकाश सक्सेना की इसी शिकायत के बाद आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि रामपुर में 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से आसिम रजा और बीजेपी से आकाश सक्सेना मैदान में हैं।
वहीं, आजम का नाम वोटर लिस्ट से हटाने वाले ईआरओ ने कहा, “आवेदक सक्सेना के आवेदन और कानून संबंधित प्रावधानों पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है। बताते चले कि आजम खान रामपुर के विधायक थे। उन्हें पिछले महीने हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:
- Azam Khan को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा निर्देश…
- आखिर चली गई Azam Khan की विधायकी, हेट स्पीच मामले में 3 साल की हुई है सजा