Azam Khan: उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वर्ष 2012 से 17 तक अखिलेश यादव की सरकार में रहे ताकतवर मंत्री आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए। रोड व किसानों की भूमि कब्जाने से लेकर बकरी चोरी तक के मामले उन पर दर्ज हुए। बरहाल आजम खान 2 साल से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं। इधर रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में उनके विरुद्ध कई मामले चल रहे हैं। इन्हीं में से बकरी चोरी व पशु चोरी के मुकदमे में पेशी के दौरान गवाह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजम खान और अन्य आरोपियों की शिनाख्त कराई गई।
2 साल से जेल में बंद हैं Azam Khan
![image 9](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/04/image-9-1024x576.png)
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर के वर्तमान विधायक आजम खान प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कानूनी गिरफ्त में आते चले गए उन पर 100 से अधिक मामले दर्ज हुए वर्तमान समय में वह लगभग 2 साल से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं। वहीं उनसे जुड़े कई मुकदमों में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई जारी है।
![image 11](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/04/image-11-1024x576.png)
Azam Khan: इन्हीं में से शहर कोतवाली अंतर्गत यतीम खाने से जुड़े दो पशु चोरी के मुकदमे भी हैं। जिनमें गवाह द्वारा अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में बंद आजम खान की शिनाख्त कराई गई जबकि इसी मामले में जमानत पर रिहा हो चुके अन्य आरोपियों की कोर्ट में हाजिरी के समय इसी कानूनी प्रक्रिया को अपनाया गया।
![image 10](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/04/image-10-1024x576.png)
सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना के मुताबिक एमपी एमएलए कोर्ट सेक्शन रामपुर के समक्ष दो मामले विचाराधीन थे जिसमें साक्ष्य के लिए गवाह तलब किए गए थे। दोनों मामलों में यतीन खाने से संबंधित प्रकरण मैं गवाह पेश हुए दोनों गवाहों ने अपने मुकदमों में जो एफआईआर लिखाई है उसका समर्थन करते हुए बयान दिया।
मुलजिमान की शिनाख्त की और यह भी बताया कि उनके जो मकान तोड़े गए उस स्थान पर मोहम्मद आजम खान के कहने पर लोगों ने मकान तोड़े थे और उस जगह उनका आरपीएस स्कूल बनाया गया है। उनके मकान उनके परिवार और उनके जानवर वहां बंधते थे वहां पर जानवर खोल दिए गए थे। जिनमें से बाद में पुलिस ने रिकवरी करके कुछ जानवर बरामद भी किए थे।
बता दें कि 31 जनवरी 2014 को रामपुर में पसियापुरा स्थित डेयरी फार्म से आजम खान की 7 भैंसें चोरी हुई थीं। वारदात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 24 घंटे बाद ही, 1 फरवरी की रात पुलिस ने भैंसें बरामद भी कर लीं। लेकिन 2 फरवरी को SP रामपुर ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। 23 मई 2014 को इटावा पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले को गिरफ्तार करने का दावा किया। यूपी पुलिस इस मामले में अब तक कई लोगों को जेल भेज चुकी है।
संबंधित खबरें…