Ayodhya Deepotsav 2021: दिवाली का त्योहार गुरूवार 4 नवंबर को है। दिवाली के त्योहार के मद्देनजर इस साल भी पिछले कई सालों की तरह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा। पिछले कई सालों से राम की नगरी अयोध्या में बहुत सारे दीपकों को प्रज्वलित किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल अयोध्या में सरयू के घाट पर 9 लाख दीए प्रज्वलित किए जाएंगे। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं कि इस साल दीपोत्सव के लिए कैसे सज रही है राम की नगरी अयोध्या।
इस तस्वीर में अयोध्या में लाइट के जरिए हनुमान जी को चित्रित किया गया है।
दीवाली के त्योहार से पहले अयोध्या के घाट की एक जगमगाती तस्वीर।
अयोध्या नगरी के सरयू घाट के पास के क्षेत्र को लाइट से बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है।
सरयू घाट के पास लाइट के माध्यम से भगवान राम, उनके भाई लक्ष्मण और सीता जी को चित्रित किया गया है।
दीपोत्सव से पहले दीए के निर्माण में अपना सहयोग देते हुए कुछ बच्चे और छात्र।
तस्वीर से पता चल रहा है कि यह अयोध्या की सरयू नदी है।
अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर के पास का यह दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा है।
तस्वीर में अयोध्या में दीपोत्सव के पहले कुछ महिलाएं नृत्य करती दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali 2021 Rangoli: दीवाली के लिए यहां पर देखें आसान रंगोली डिजाइन
Diwali 2021: दीवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, पढ़ें यहां