सांसद दानिश अली को BSP प्रमुख मायावती ने किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

0
34

Danish Ali: अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली को बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने दानिश अली को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बसपा के उत्तर प्रदेश कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति बताया गया है कि दानिश अली बसपा लोकसभा सांसद अमरोहा, उत्तर प्रदेश को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज दिनांक 09.12.2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

क्यों सस्पेंड किए गए दानिश अली?

बता दें, दानिश अली कुछ दिन पहले राहुल गांधी से भी मिले थे। पार्टी विरोधी कार्य और कांग्रेस से नजदिकियों को ही उनके सस्पेंड होने की वजह माना जा रहा है। पार्टी के बयान में कहा गया है कि अमरोहा के सांसद को कई बार चेतावनी दी गई है कि उन्हें ऐसा कार्य या बयान नहीं देना चाहिए जो पार्टी के नियमों, विचारधारा और नीतियों का पालन नहीं करता हो। इसमें कहा गया है, “हालांकि, सभी चेतावनियों के बावजूद, आप पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here