“देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है…”, विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से PM Modi ने की बात

0
52

PM Narednra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार (09 दिसंबर) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान देश भर से हजारों लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही देश भर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की सभी महिलाएं एक ही जाति की हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।’

“लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है” -PM Modi

पीएम ने कहा, “इस देश का हर गरीब मेरे लिए वीआईपी है। हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए। नतीजे बताते हैं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी गारंटी पर भरोसा दिखाया। कुछ राजनीतिक पार्टियां यह नहीं समझतीं कि झूठे वादों से उन्हें कुछ नहीं मिल सकता।”

“देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है” -PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे लिए तो, देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है, देश की हर माता-बहन-बेटी मेरे लिए VIP है, देश का हर किसान मेरे लिए VIP है, देश का हर युवा मेरे लिए VIP है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने के बाद लगभग एक लाभ नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं।’

“मैं सरकार की सारी शक्ति लगा दूंगा…” -PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह आपके सेवक का अपने परिवार तक पहुंचने का प्रयास है। आपके गांवों में गाड़ी द्वारा आपके पास आ रहा हूं। मैं इसलिए आ रहा हूं ताकि मैं आपका साथी बन सकूं। आपके सुख-दुख का। ताकि मैं आपकी आशाओं और आकांक्षाओं को समझ सकूं। इसे पूरा करने के लिए मैं सरकार की सारी शक्ति लगा दूंगा!’ पीएम मोदी ने कहा कि अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के बजाये सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here