Amritsar Blast: स्‍वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में तीसरा विस्‍फोट, आरोपी दबोचे

Amritsar Blast:पुलिस का कहना है कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ। यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे।

0
160
Amritsar Blast top news today
Amritsar Blast

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर स्‍थित स्‍वर्ण मंदिर से महज 800 मीटर दूर हैरिटेज स्ट्रीट पर जोरदार धमाका हुआ।मालूम हो कि इस इलाके में 32 घंटे में यह दूसरा ब्लास्ट है। हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। बीते शनिवार रात को भी यहां धमाका हुआ था, जिसमें 6 लोग जख्मी हुए थे।

पुलिस का कहना है कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ। यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे। ये क्रूड बम हैं।इसी बीच श्री हरिमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार तीन धमाकों के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अभी इन धमाकों के मकसद के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल, तीनों को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Amritsar Blast ki news
Amritsar Blast.

Amritsar Blast:कुछ संदिग्ध चीजें बरामद

Amritsar Blast:पिछले शनिवार को हुए धमाके को पुलिस पहले रेस्टोरेंट में चिमनी का ब्लास्ट मान रही थी। जांच के दौरान पुलिस के तथ्य बदल गए। DCP लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि यह हादसा चिमनी के ब्लास्ट से नहीं हुआ था। कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं, जिन्हें फोरेंसिक विभाग देख रही है।
बीतेशनिवार देर रात करीब 12 बजे हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ था। इससे सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगा कांच चारों तरफ फैल गया। 5 से 6 श्रद्धालु घायल हो गए थे।

Amritsar Blast:पंजाब पुलिस अलर्ट

Amritsar Blast:पंजाब में हो रहे ब्लास्ट को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट है।पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि आधी रात को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी।उन्होंने कहा कि संभावना है कि यह एक और विस्फोट हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है। पुष्टि के बाद ही हम इस पर मुहर लगा सकते हैं हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये टुकड़े विस्फोट से जुड़े हुए हैं। पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच लगातार जारी है।

संबंधित खबरें