Amethi Plane Crash: रायबरेली और अमेठी ज़िले के बॉर्डर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला विमान लैंडिग के दौरान फिसलने लगा। इसे एक ट्रेनी पायलट अभय पटेल चला रहे थे। हादसे में विमान के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है। जिसके बाद गांववासी घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा कर सेल्फी (Selfie) लेने में पूरी तरह व्यस्त हो गए। हालांकि, ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ट्रेनी पायलट बाल-बाल बचे।

Amethi Plane Crash: कैसे हुआ हादसा
बता दें कि, सोमवार को सुबह 11 बजे ट्रेनी पायलट अभय पटेल विमान उड़ा रहे थे। लैंडिंग के समय रनवे पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया और विमान फिसलने लगा। हादसे में विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, विमान का अगला पहिया भी निकल कर बाहर आ गया। इसी बीच गांव के लोग इकट्ठा हो गए और वह इस पर चढ़कर सेल्फी खिंचाते रहे। लेकिन राहत भरी बात यह रही कि पायलट को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी ने इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि, यह घटना अमेठी के फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कैराना गांव की है। ट्रेनी पायलट अभय पटेल ने आज सुबह करीब 11 बजे सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी एयरपोर्ट से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद हवाई अड्डे के पास मोहम्मद पुर चुरई गांव के खेतों में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
सूचना मिलते ही, मौके पर इग्रुवा की फायर और मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद हालात पर नियंत्रित पाया गया। बताते चलें कि, पायलट अभय पटेल पूरी तरह सुरक्षित हैं जबकि विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
संबधित खबरें :
पोखरा से जोमसोम जा रहा Tara Air का विमान लापता; 4 भारतीय समेत 22 लोग थे सवार, तलाश जारी
एयर इंडिया की चार महिला पायलटों ने 16,000 KM तय किया सफर,…