Allahabad High Court के गेट नंबर एक के पास खड़ी कार में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद कोर्ट के पास हलचल मच गई। तुरंत ही मौके पर दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। यह आग पहले एक गाड़ी में लगी थी लेकिन वो इतनी तेज थी कि उसने पास में खड़ी एक गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Allahabad High Court अधिवक्ताओं की कार में लगी आग
बताया जा रहा है Allahabad High Court के पास भाषण गर्मी के कारण एक कार में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन प्रेशर नहीं बनने के कारण बगल में खड़ी दूसरी कार तक भी आग की लपटें पहुंच गई। इसके बाद सिविल लाइन स्थित फायर स्टेशन से तीन और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

आपको बता दें, इस भीषण गर्मी से कई जगहों से आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में इस गर्मी के कारण दिल्ली की एक डीटीसी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसने अपने आस-पास की कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
संबंधित खबरें:
Delhi Fire: दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं