Aircraft Crashes: बिहार के बोधगया में शुक्रवार को इंडियन आर्मी का लाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो कर खेत में गिर गया। बताया जा रहा है कि लाइट एयरक्राफ्ट संख्या एएडब्लू एम-102 पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे। घटना में दोनों पायलट बाल-बाल बचे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का एक विमान, जिसमें दो प्रशिक्षु पायलट सवार थे, शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जमीन पर गिरे विमान को स्थानीय बच्चों की टोली ने उठा लिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये बच्चे किस प्रकार ट्रेनर विमान को उठा कर ले जा रहे हैं।
Aircraft Crashes: विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित
गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक बंगाजीत साहा के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना बोधगया प्रखंड के एक गांव से सटे खेतों में हुई, जब पायलटों ने आपात लैंडिंग करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने देखा कि ट्रेनर विमान नीचे गिर रहा है, मौके पर पहुंचे और कैडेटों को बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद पहुंचे सेना के जवान उन्हें ले गए। दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा भी सेना के जवानों और स्थानीय लोगों ने एकत्र किया। हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि दुर्घटना के कारण तकनीकी खराबी का पता विशेषज्ञों की जांच के बाद ही चलेगा।

2021 में कई बार हुआ था विमान हादसा
गौरतलब है कि वर्ष 2021 भारत के सैन्य उड्डयन के लिए सबसे ख़तरनाक साबित हुआ था, जिसमें 11 दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी शामिल हैं। बताते चलें कि 2021 में घटी दुर्घटनाओं की कुल संख्या 2020 में देखी गई संख्या के दोगुने से अधिक था। पिछले साल पांच दुर्घटनाएं देखी गईं, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी।
बता दें कि 2021 में भारतीय सेना और वायु सेना कई दुर्घटनाओं की चपेट में आ गई, जिसमें कई युवा पायलटों की जान चली गई। भारतीय सेना के एक घटक आर्मी एविएशन कॉर्प्स ने इस साल तीन दुर्घटनाएं देखीं, जिनमें पाँच पायलटों की जान चली गई। हालांकि, नौसेना ने अपने हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों के बेड़े में कोई दुर्घटना नहीं देखी।
ये भी पढ़ें:
- North Korea ने किया Anti Aircraft Missile बनाने का दावा
- Republic Day 2022 की परेड में 75 Aircraft भरेंगे उड़ान, Rafale और Jaguar भी होंगे शामिल