ब्राह्मण व क्षत्रिय समाज पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने का VIDEO वायरल होने के बाद Pakauri Lal ने माफी मांग ली है। आपना दल के सांसद ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि आप सभी को प्रणाम आज मेरे संज्ञान में आया है कि कल से मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तोड़ मड़ोरकर पेश किया गया है। जिससे हमारे ब्राह्मण व क्षत्रिय भाइयों की भावना को ठेस पहुंची है। मैं भी इससे आहत हूँ। आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सर्व समाज के आशीर्वाद से हूँ। अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई गलती हुई है तो मैं आप सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
क्या है पूरा मामला?
रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) से अपना दल(एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें सांसद वर्ग विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। वो हाल ही में संपन्न हुए प्रधान चुनाव का जिक्र कर भाषा के निम्न स्तर पर पहुंच गए। उन्होंने ब्राह्मण और ठाकुर समाज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की और साथ ही साथ अपशब्दों का भी उपयोग किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक चुनाव में 1 वोट से हारने के बाद हमने उन लोगों को मारने तक का आदेश दे दिया था।
पकौड़ी लाल का वीडियो वायरल हो जाने के बाद ब्राम्हण और ठाकुर समाज के लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया और उनकी बर्खास्गी और गिरफ्तरी की भी मांग की। आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत ब्राह्मण और राजपूत समाज के लोगों ने रॉबर्ट्सगंज थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया।
अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने दी सफाई
पकौड़ी लाल की टिप्पणी पर अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी पार्टी हमेशा दलितों वंचितों और शोषितो की लड़ाई लड़ती रही है। लेकिन किसी जाति विशेष को लेकर ऐसी बातें या सोच नहीं रखती है और उन्हाेंने सांसद के बयान की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें : UP Election: बॉलीवुड फिल्ममेकर ने VIDEO ट्वीट कर कहा- Akhilesh Yadav जी सत्ता तो आपको मिलेगी नहीं…