AAP विधायक Amanatullah Khan बैड कैरेक्टर घोषित, दिल्ली पुलिस ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

मदनपुर खादर में गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय लोगों और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आप नेता और उनके समर्थकों को कई घंटों तक हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

0
199
Amanatullah Khan
Amanatullah Khan

Amanatullah Khan: मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उसकी हिस्ट्रीशीट खोली और उसे ‘जामिया नगर इलाके का बुरा चरित्र’ घोषित कर दिया। डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को बैड कैरेक्टर बनाए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायक पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

download 8 1
Amanatullah Khan

Amanatullah Khan हबीचुअल ऑफेंडर हैं: दिल्ली पुलिस

पुलिस ने बताया कि अमानतुल्लाह खान हबीचुअल ऑफेंडर हैं। उनके खिलाफ जमीन कब्जा करने व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने और ‘दिल्ली में विध्वंस अभियान’ को रोकने के लिए कहा है। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और उसके नेताओं ने दिल्ली में अपनी ‘सस्ती’ बुलडोजर राजनीति चलाने के लिए सभी हदें पार कर दी।

download 7 1
Amanatullah Khan

Amanatullah Khan को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि मदनपुर खादर में गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय लोगों और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आप नेता और उनके समर्थकों को कई घंटों तक हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बताते चलें कि विरोध बढ़ने पर पथराव हुआ और गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटनास्थल से मिले दृश्यों में लोगों का एक बड़ा समूह पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए भागते हुए दिखाई दे रहा था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट मामले पर 1 घंटे बाद फैसला सुनाएगा।

संबंधित खबरें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here