IPL 2021 का अंतिम हफ्ता जल्द ही शुरू होने वाला है और 10 अक्टूबर से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। 11 अक्टूबर को शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफायर शारजाह में खेला जाएगा और आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।
इसी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों के नाम सामने आ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (20 अंकों के साथ पहला स्थान), चेन्नई सुपर किंग्स (18 अंकों के साथ दूसरा स्थान), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (18 अंकों के साथ तीसरा स्थान) और कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अंकों के साथ चौथा स्थान) ने प्लेऑफ में जगह बनाई।
IPL 2021 में कौन सी चार टीमें पहुंची प्लेऑफ में, जानें कैसा रहा इन टीमों का सफर
पहला क्वालीफायर (10 अक्टूबर, दुबई): IPL 2021 का पहला क्वालीफायर पहले स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
एलिमिनेटर मुकाबला (11 अक्टूबर, शारजाह): IPL 2021 का एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चौथे स्थान पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
दूसरा क्वालीफायर (13 अक्टूबर, शारजाह): IPL 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला एलिमिनेटर मुकाबले में जो टीम जीतेगी और पहला क्वालीफायर में जो टीम हारेगी उसके साथ यह मुकाबला खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार की चैंपियन (2010, 2011, 2018) है जबकि नाइट राइडर्स ने इससे पहले (2012, 2014) दो बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है। ये दो टीमें अभी तक आईपीएल का कोई खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में दोनों टीम अपना पहला खिताब जीतने के ओर देख रहें होंगे।
यह भी पढ़ें: Ravi Shastri ने Dhoni को किंग कॉन्ग बताया, कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा- उनके करीब भी कोई नहीं
Ravindra Jadeja के पत्नी को पुलिसवाले ने बीच रोड पर मारा था थप्पड़, मचा था बड़ा बवाल