Virat Kohli ने छोड़ी T-20 की कप्तानी, Twitter पर पोस्‍ट लिखकर दी जानकारी

0
336

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने T20 World Cup से पहले चौकानें वाला फैसला लिया है। विराट कोहली ने कहा कि वो इस साल वर्ल्ड कप के ठीक बाद T-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने से उनके खेल पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है। इसलिए विराट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

विराट कोहली ने Twitter पर लिखा पोस्‍ट

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने अपने पोस्‍ट में लिखा,‘यह मेरा सौभाग्य रहा कि ना सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम का नेतृत्व भी किया। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के इस सफर में मेरा सपोर्ट किया। मैं उनके बिना कुछ नहीं कर सकता था- टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हरेक भारतीय जिसने हमारी जीत के लिए प्रार्थना की।’

अपने पोस्‍ट में विराट कोहली ने लिखा, ‘इस फैसले तक मैं काफी समय के बाद पहुंचा हूं। मैंने अपने करीबी लोगों से काफी चर्चा की। रवि शास्त्री, रोहित शर्मा जो कि टीम के अहम सदस्य हैं उनसे बातचीत के बाद ही मैंने यह फैसला लिया। मैंने फैसला किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह, सभी सेलेक्टर्स से भी मैंने इस पर चर्चा की है। मैं भारतीय टीम की सेवा जारी रखूंगा।’

यह भी पढ़ें :

T20 World Cup के बाद Rohit Sharma को बनाया जा सकता हैं लिमिटेड ओवर्स का कप्तान, Virat Kohli खुद छोड़गें कप्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here