Ab De Villiers के संन्यास लेने के बाद Virat Kohli ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आई लव यू

0
421
VIRAT KOHLI WITH AB DE VILLIERS
VIRAT KOHLI WITH AB DE VILLIERS

South Africa के स्टार बल्लेबाज AB de Villiers ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। एबी डिविलियर्स ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। एबी डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा करते हुए यह एक अविश्वसनीय सफर रहा है। मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। जब से मैंने बड़े भाइयों के मैं बैकयार्ड में क्रिकेट खेलना शुरू किया, मैंने इस खेल को पूरे आनंद और उत्साह के साथ खेला है। अब 37 साल के उम्र में वो आग नहीं रहीं।

आपको बता दें कि 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद वो दुनिया के सभी टी20 लीग में हिस्सा ले रहे थे। अब वो सभी फार्मेट से संन्यास के बाद आईपीएल में भी नहीं खेलते दिखेंगे। आईपीएल में वह विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे।

AB de Villiers ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संंन्यास, IPL को लेकर भी किया बड़ा एलान

भावुक हुए कोहली

डिविलियर्स के संन्यास के बाद RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया। कोहली ने भावुक शब्दों में लिखा- हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन प्लेयर और सबसे प्रेरणादायी इंसान एबी डिविलियर्स ने जो भी किया है और RCB को जो दिया है। हमारा संबंध खेल से भी आगे है और हमेशा रहेगा। इससे मेरा दिल दुखी है, लेकिन मैं जानता हूं कि तुमने अपने और अपने परिवार के लिए हमेशा की तरह सही फैसला लिया है। I Love You…

कोहली को ट्वीट देखने के बाद डिविलियर्स ने भी जवाब देते हुए लिखा, “Love You Too मेरे भाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट करके दी बधाई

उनके संन्यास पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट किया, ”एक युग का अंत! आपके जैसा कोई नहीं है, एबी… हम आपको आरसीबी में बहुत मिस करेंगे. आपने टीम, प्रशंसकों और सामान्य रूप से क्रिकेट प्रेमियों को जो कुछ दिया है, उसके लिए शुक्रिया एबी… रिटायरमेंट मुबारक हो, लीजेंड!”

एबी डिविलियर्स का करियर

एबी डिविलियर्स के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 184 मैचों में शिरकत की है और इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें :  Tim Paine ने Ashes से पहले Australia की टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, विवाद की वजह से छोड़नी पड़ी कप्तानी

Bangladesh में Pakistan की टीम ने ट्रेनिंग कैंप में अपना नेशनल फ्लैग लगाया, बांग्लादेशी समर्थकों ने की सीरीज रद्द करने की मांग

BANvPAK: रोमांचक मुकाबले में Pakistan ने Bangladesh को हराया, शादाब खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here