Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एडिलेट में जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में बांग्लादेश के कैप्टन शाकिब अल हसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अक्षर की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। वहीं, बांग्लादेश ने ऑलराउंडर सौम्य सरकार की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाया है। शोरिफुल इस्लाम यह मैच खेल रहे हैं।
अपने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एस मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट कोहली ने अपने नाम नया रिकॉर्ड एडिलेड के मैदान में दर्ज कराया है। वह टी- 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। खबर लिखे जाने तक कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते हुए ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।
Virat Kohli: महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा
दरअसल, विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम था। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन बना कर जयवर्धने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आज एडिलेट में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का टारगेट, विराट कोहली और के.एल राहुल के पारी ने इस मैच में अहम रोल निभाया।
यह भी पढ़ें: