Virat Kohli का औसत टेस्ट क्रिकेट में 50 से नीचे आया, छह साल बाद औसत गिरा नीचे

0
438

Virat Kohli ने पिछले दो साल से ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। हालांकि इस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है। लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से नीचे का आ गया है। ऐसा 2017 के बाद पहली बार हुआ है कि विराट कोहली का औसत 50 से नीचे गिरा है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। जिसके बाद उनके औसत में गिरावट आ गया है।

Virat Kohli को हुआ नुकसान

विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कम से कम 42 रन बनाने थे, ताकि उनकी औसत कायम रह सके।लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फॉर्म में गिरावट आने के कारण कोहली का औसत भी छह साल बाद 50 से नीचे आ गया है। विराट ने अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उनका यह शतक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल टेस्ट में आया था।

Virat Kohli

उस पारी के बाद उनकी बल्लेबाजी औसत में गिरावट आई है। 70वें शतक तक कोहली का औसत 54.97 का था। पूर्व कप्तान ने अपने 52वें टेस्ट में इंग्लैंंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 50 की औसत हासिल की थी। उस समय उन्होंने पहली पारी में 235 रन बनाए थे।

कोहली ने इसके बाद 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में 254 रन बनाकर करियर की बेस्ट औसत 55.10 हासिल की थी। हालांकि उसके बाद उनकी औसत नीचे गिर रही है। तीनों फॉर्मेट की बा करें तो टेस्ट में 50.35 की, वनडे में 58.07 की औसत से और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 51.50 की औसत से रन बनाए हैं। 

संबंधित खबरें

Virat Kohli ने किया जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल, फैंस के साथ कमेंटेटर भी हुए खुश, देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here