Virat Kohli के 100वें टेस्ट में स्टेडियम में सुनाई देगा दर्शकों का शोर, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दी 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति

0
365

Team India के मुख्य बल्लेबाज Virat Kohli मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा। यह मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली के इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए अब दर्शक भी मौजूद रहेंगे। पीसीए के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि इस मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई है। पहले यह मुकाबला बिना दर्शकों के खेले जाना वाला था।

Virat Kohli दर्शकों की मौजूदगी में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

इससे पहले विराट के 100वें टेस्ट पर दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं दी गई थी। उसके बाद विराट के फैंस ने ट्विटर पर मोहाली के होने वाले टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को अनुमति देने की मांग करने लगे। जिसे लगातार फैंस द्वारा ट्रेंड करवाया गया। उसके बाद बीसीसीआई को फैंस की बात माननी ही पड़ी और 50 प्रतिशत दर्शकों का स्टेडियम में आकर मैच देखने का ऐलान कर दिया। विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए बुधवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

Virat Kohli
Virat Kohli

मोहाली में जगह-जगह विराट के 100वें टेस्ट का पोस्टर लगाया गया है। हर चौक-चौराहे पर विराट की पोस्टर लगी हुई दिख जाएगी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से विराट को 100वें टेस्ट के लिए पोस्टर लगाया गया है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट को 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी है। अब तो विराट के 100वें टेस्ट में दर्शक भी मौजूद रहेंगे, जो विराट को आत्मविश्वास दुगुना कर सकते हैं।

बीसीसीआई सचिब जय शाह ने पहले कहा था कि भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच अब बिना दर्शकों के होगा। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि यह मैच में 50 प्रतिशत दर्शक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय राज्य क्रिकेट संघों द्वारा लिया जाता है और मौजूदा परिस्थितियों में यह विभिन्न कारकों पर आधारित है। शाह ने साथ ही कोहली के 100वें टेस्ट लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

virat kohli e1646206080558

पंजाब क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि इस मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि कोहली के 100वें टेस्ट के लिए बुधवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। मैच के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमित मिलेगी।

सिंगला ने कहा कि हमें बीसीसीआई से मोहाली में पहले टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिली है। अब हम बुधवार से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति देंगे। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए देखना शानदार होगा।

mohali e1646205855194
Virat Kohli

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुल 13,500 टिकट उपलब्ध है। जिसमें से पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के 5000 टिकट का कोटा रखा गया है। वहीं करीब 1000 वीआईपी पास भी है। जिसमें आस-पास के वीआईपी लोग शामिल होंगे। अब देखना होगा कि विराट के 100वें टेस्ट पर कौन-कौन बड़े चहरे स्टेडियम में आते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 100वें टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

वह दूनिया के 71वें खिलाड़ी होंगे, जोकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली को फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 71वें शतक का भी इंतजार है। फैंस को इस बात की उम्मीद है कि कोहली अपने इस ऐतिहासिक मुकाबले में जरूर शतक का सूखा खत्म करेंगे।

संबंधित खबरें

Virat Kohli अपना 100वां टेस्ट बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेलेंगे, BCCI के इस फैसले से फैंस हुए नाराज

Virat Kohli ने बताया क्यों छोड़ी थी IPL 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी, कहा-वर्कलोड मैनेज करने में हो रही थी परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here