क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब इरफान पठान को कट्टरपंथी लोगो ने सोशल मीडिया पर अपना निशाना बनाया है। दरअसल क्रिकेटर इरफान पठान ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर एक फोटो साझा किया और मजाकिया लहजे में लिखा था कि ‘यह लड़की बड़ी मुसीबत है।’ #love #wifey

इस फोटो में इरफान की पत्नी सफा बेग बुरके में नजर आ रही हैं। हालांकि इसमें न सिर्फ उनका आधा चेहरा दिख रहा था बल्कि उन्होंने नेल पालिश भी लगा रखी थी। सफा बेग ने अपना चेहरा हाथों से छुपा रखा था। इस पर कुछ लोग इरफान से नाराज हो गए क्योंकि इस तस्वीर में सफा की बाजू और चेहरे का हिस्सा नजर आ रहा है, जो इन ट्रोलर्स के हिसाब से गैर इस्लामिक है।

कुछ लोगो को सफा का नेल पोलिश अच्छा नहीं लगा और नेल पोलिश को भी गैर इस्लामिक करार दिया गया। वहीं कुछ लोगों को फोटो तो बहुत पसंद आई पर उन्होंने इरफान पठान से गुजारिश की अपनी पत्नी के साथ फोटो वह सोशल मीडिया में ना डाले। जबकि कुछ अति उत्साही लोगो ने इरफान पठान को अपशब्दों से भी नवाजा और उन्हें धर्म परिवर्तन करने की भी सलाह दे डाली।

इरफान ने भी आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए उसी फोटो को ट्विटर पर भी शेयर किया और लिखा ‘कुछ तो लोग कहेंगे,लोगों का काम है कहना’।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी अपनी पत्नी का तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए इसी तरह से ट्रोल किया गया था। लेकिन मोहम्मद शमी ने भी ट्रोलर्स को उसी अंदाज में क्लीन बोल्ड किया था, जिस अंदाज में वह बल्लेबाजों को करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here