T20 World Cup 2021 का शुरूआत 17 अक्टूबर को होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। ICC ने T20 World Cup 2021 के विजेता, उपविजेता और दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों को मिलनी वाली इनामों की घोषणा कर दी गई है।
ICC T20 World Cup 2021 के विजेता टीम को $1.6 मिलियन (करीब 12.02 करोड़ रुपए) की राशि दी जाएगी। जबकि उपविजेता $800,000 (करीब 5.98 करोड़ रुपए) का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को $400,000 (करीब 3.01 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कुल मिलकर ICC T20 World Cup 2021 में $5.6 मिलियन राशि खर्च किया जाएगा। जिसको सभी 16 टीमों में बांटा जाएगा।
आईसीसी टूर्नामेंट के सुपर 12 टीमें को प्रत्येक जीत के लिए बोनस भी दिया जाएगा। जैसा कि ICC T20 World Cup 2016 के दौरान हुआ था। सुपर 12 के दौरान सभी 30 मैचों के विजेता को 40,000 डॉलर की राशि मिलेगी। 30 मैच में कुल मिलाकर 1,200,000 डॉलर खर्च किए जाएंगे।
ICC ने की प्राइज मनी की घोषणा
सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीमों को 70 हजार डॉलर (करीब 52.39 लाख रुपए) दिए जाएंगे। इसकी कुल राशि पांच लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपए) रखी गई है। इसी तरह का सेट अप राउंड 1 के विजेताओं के लिए भी रखा गया है। जहां चरण के 12 मैच जीतने के दौरान उन्हें 40 हजार डालर (करीब 30.05 लाख रुपए) प्राइज मनी मिलेगी, जिसकी कुल रकम 4 लाख 80 हजार डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपए) रखी गई है।
जो चार टीमें पहले राउंड में बाहर होंगी, उन्हें कुल प्राइज पूल 1 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 1.1 करोड़ रुपए) में से 40 हजार डॉलर (करीब 30.05 लाख रुपए) मिलेंगे।
राउंड 1 में भाग लेने वाली आठ टीमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका होंगी। UAE में होने वाले ICC T20 World Cup 2021 के लिए प्रमुख आठ टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज है। राउंड 1 से जो चार टीमें जीत के आएगी वो प्रमुख टीमों से भिड़ेगी।
टी20 विश्व कप 2021 के प्राइज मनी की घोषणा करने के अलावा आईसीसी ने ड्रिंक्स ब्रेक की घोषणा भी की, जो प्रत्येक मैच में लिया जाएगा। ब्रेक की अवधि ढाई मिनट (2 मिनट और 30 सेकंड) की होगी और यह प्रत्येक पारी के आधे समय में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में नहीं होगा बदलाव, चहल और हर्षल पटेल को लेकर होगी चर्चा