टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सातवां दिन खास दिख रहा है। खिलाड़ियों ने बेहद अच्छी शुरुआत की है। बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिगल्स के अंतिम 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया को हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह बना ली है। अब सिंधु का अगला मुकाबला यामागुची से होने वाला है।
साथ ही भारत की पुरुष हॉकी टीम नेअर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि अतनु दास तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। वहीं बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह ले बना है। ओलंपिक का छठा दिन भी भारत के लिए ठीक रहा। दीपिका कुमारी, पूजा रानी और पीवी सिंधु के बेहतर प्रदर्शन के चलते भारत की पदक जीतने की उम्मीद नजर आ रही है ।
रोइंग में भारत का पांचवां स्थान
पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल स्पर्धा में भारत की तरफ से अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने कड़ी चुनौती को झेला। लेकिन यह भारतीय जोड़ी पांचवें स्थान पर रही। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
राही सरनोबत खिसकीं
महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में तीसरी सीरीज में राही सरनोबत अपनी लय को बरकरार नहीं कर पाईं और 94 अंक ही हासिल कर सकीं। इससे पहले दूसरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए हुए उन्होंने 97 अंक हासिल कर टॉप 6 में जगह बनाई।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दिखाया शानदार खेल
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। आज टीम इंडिया ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत की तरफ से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे। जबकि अर्जेंटीना की तरफ से एक मात्र गोल कैसेला ने किया। इसी के साथ भारतीय टीम का इस ओलंपिक में लगाता यह तीसरी जीत है।
अंतिम आठ में जगह बनाई पीवी सिंधु
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अंतिम आठ में जगह बनाई है। उन्हें महिला सिंगल्स के अंतिम 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 2-0 से हरा दिया। अब सिंधु का अगला मुकाबला यामागुची से होगा।
अंतिम आठ में पहुंचे तीरंदाज अतनु दास
अतनु दास ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए एक कदम आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने तीरंदाजी की पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम आठ में जगह बना ली। अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया को जिन्येक ओह को हरा दिया है। अतुन ने यह मुकाबला 6-5 से अपने नाम कर लिया। यह मैच शूटआउट तक पहुंचा जहां कोरिया के खिलाड़ी ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर हासिल किया।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बॉक्सर सतीश कुमार
ये भी पढ़ें:
चोरी के ऑटो से हुई धनबाद के जज उत्तम आनंद की ह्त्या, सीसीटीवी से खुली पोल
भारत के बॉक्सर सतीश कुमार 91 किग्रा की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह वना ली है। उन्होंने 91 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में जमैका के रिकॉर्डो ब्राउन को हरा दिया है। सतीश ने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया। सतीश जमैका के मुक्केबाज को पहले राउंड में 5-0 और दूसरे राउंड में 4-1 से शिकस्त दी। वह मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं।