पाकिस्तान की सरकार और खुफियां एजेंसिया वैसे भी पूरी दुनिया में बदनाम है। ऊपर से अब वहां के सेलिब्रिटीज भी ऐसा-ऐसा काम कर देते हैं जिससे पूरी दुनिया में एक नकारात्मक छवि प्रस्तुत होती है। ऐसा ही पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने किया। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने शनिवार शाम वाघा बॉर्डर पहुंचकर अपनी हरकत से सभी को चौंका दिया। रोजाना की तरह वहां चल रहे झंडा उतारने के रंगारंग समारोह के दौरान हसन अली ने पाकिस्तानी हिस्से से बीएसएफ के जवानों और भारतीय दर्शकों की ओर अजीबो-गरीब इशारे किए। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शनिवार को वाघा बॉर्डर पर झंडा उतारने के समारोह को देखने पहुंची थी। इसी दौरान तेज गेंदबाज हसन अली ने ठीक वैसा ही हरकत की, जैसा वो विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के लिए करते हैं।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हसन अली विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का अपना ट्रेडमार्क स्टाइल दिखाते नजर आ रहे हैं। अपनी इस हरकत को हसन अली ने ट्विटर पर भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि, “हमेशा चांद की तरह ऊंचे रहो, मेरा पाकिस्तान।”


बता दें कि  भारत और पाकिस्तान की सेनाएं हर रोज अटारी-बाघा बॉर्डर पर फ्लैग डाउन परेड सेरेमनी करती हैं। इसी सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने यह हरकत की है। गेंदबाज हसन अली मार्च कर रहे पाकिस्तानी सैनिकों के बीच खड़े हो गए। इतना ही नहीं हसन अली बॉर्डर के पास कुछ वैसे ही एक्शन दोहरा रहे थे, जैसे पाक सेना के जवान इस परेड के दौरान कर रहे थे। हैरानी की बात है कि हसन अली पाकिस्तानी सैनिकों के बीच खड़े इस हरकत को अंजाम दे रहे थे और वहां तैनात पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तक नहीं।

खबरों के मुताबिक, बीएसएफ़ इंस्पेक्टर के अनुसार ‘हसन की यह हरक़त सेरेमनी की गरिमा और शुचिता को नुकसान पहुंचाने वाली है। हम पाकिस्तानी रेंजर्स से इस संबंध में आपत्ति जताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here