T20 World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया है। आज यानी 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए टी20 विश्व के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना सकी। हालांकि पाकिस्तान की बॉलिंग इतनी शानदार रही कि इतना रन बनाने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वहीं, बेन स्टोक्स की शानदार अर्धशतकीय पारी ने इंग्लैंड को दूसरी बार विश्व चैम्पियन बना दिया। इंग्लैंड ने इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

T20 World Cup: हमारी टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन-जोस बटलर
दूसरी बार T20 World Cup का चैम्पियन बनने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा “मुझे काफी खुशी है कि हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और हमने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।” उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप उनके और उनकी टीम के लिए काफी शानदार रहा। बटलर बोले “बस एक मैच हमारे लिए सही नहीं रहा जहां हम आयरलैंड से हार गए थे।” जोस ने कहा कि पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही थी, लेकिन जिस तरह से बेन स्टोक्स ने अंत तक खेलकर टीम को जीत के पार पहुंचाया वो काबिले तारीफ है। अंत में बटलर ने यह भी कहा “मोईन अली ने भी अच्छा क्रिकेट खेला और स्टोक्स का पूरा साथ दिया।”

मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने सैम करन
टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सैम करन ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 विकेट लिए। सैम को आज के इस मुकाबले के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही उन्हें पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का भी पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार लेने के बाद सैम करन ने कहा “मुझे काफी खुशी हो रही है कि हमारी टीम ने यहां पर जीत हासिल की और हम चैम्पियन बने।” आगे सैम ने कहा “मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। मैं सभी इंग्लैंड के समर्थको का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप
बता दें कि इंग्लैंड दूसरी बार टी20 विश्व कप का विजेता बना है। इस बार के सेमीफाइनल में इंग्लैंड भारत को आसानी से हरा दिया था, जिसके बाद वह फाइनल में पहुंच गया था। वहीं, न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया था। सभी की निगाहें आज के इस फाइनल मुकाबले पर थीं। आखिरकार इंग्लैंड ने इसे जीत लिया। मालूम हो कि इससे पहले इंग्लैंड पहली बार टी20 विश्व कप का 2010 में विजेता बना था।
यह भी पढ़ेंः
T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
‘तेरे चेहरे में वो जादू है…!’ गुजरात चुनाव में काम करेगा मोदी मैजिक?