भारत ने तीन टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांचवां टी-20 मुकाबला जीत लिया। पिछली बार श्रीलंका ने इसी साल मार्च में भारत को हराया था। उसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन और श्रीलंका को एक मैच में हराया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाए। और भारत को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया। फैबियन एलन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। यह उनका डेब्यू टी-20 है। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
And, the Paytm Man of the Match for the 1st T20I goes to @imkuldeep18 🙌🙌#INDvWI pic.twitter.com/Ni6QwJK0yO
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
It's all over here at the Eden Gardens.#TeamIndia win by 5 wickets #INDvWI pic.twitter.com/zxDu8K9EYz
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक (31*) और क्रुणाल पांड्या (21*) ने छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नैया पार लगाई। कार्तिक ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं पांड्या ने 9 की गेंदों अपनी पारी में 3 चौके लगाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। भारत को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (6) और शिखर धवन (3) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद लोकेश राहुल (16) और ऋषभ (1) ने भी अपना विकेट गंवा दिया। एक समय भारतीय टीम 45 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रही थी। लग रहा था कि वेस्टइंडीड की टीम मैच में वापसी कर सकती है। लेकिन पांचवे विकेट के लिए कार्तिक और मनीष पांडे (19) ने 38 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संकट से निकाला। पांडे 83 के स्कोर पर आउट हुए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
Outstanding bowling from #TeamIndia restrict the Windies to a total of 109/8.
Chase coming up shortly #INDvWI pic.twitter.com/R5czini4KH
वेस्टइंडीड के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी डेब्यू मैच खेलने वाले ओशाने थॉमस और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने की। दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। थॉमस ने 22 रन देकर रोहित और धवन के विकेट चटकाए। जबकि ब्रेथवेट ने राहुल और पंत को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा 1 विकेट खारी पियरे को एक सफलता मिली।