Sri Lanka ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, 15 मई से खेला जाएगा पहला टेस्ट

Sri Lanka ने बांग्लादेश दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है।

0
139
SRI LANKA
SRI LANKA

Sri Lanka ने बांग्लादेश दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों के दल का ऐलान कर दिया है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है।

Sri Lanka 8 मई को बांग्लादेश के लिए होगी रवाना

sri lanka
sri lanka

इस दौरे पर श्रीलंका की टीम महज दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें अभ्यास मैच भी श्रीलंका को खेलना है। 8 मई को श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 15 मई से होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 23 मई से शुरू होगा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच चटग्राम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच ढाका में आयोजित होना है। इससे पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच 11 मई से खेला जाएगा।

sri lanka
sri lanka

पहले रोशन सिल्वा में मूल टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने दौरे में असमर्थता का संकेत दिया है। ऐसे में टीम में थोड़ा बदलाव हुआ। क्रिकेट चयनकर्ताओं ने सिल्वा के स्थान पर कामिंदु मेंडिस को रिप्लेस करने का फैसला किया। युवा और खेल मंत्री की मंजूरी के बाद इस टीम का ऐलान किया गया है।

श्रीलंका की टीम इस प्रकार है

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कामिल मिश्रा, ओशादा फर्नांडो, एंजलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, सुमिंडा लक्षन, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलदेनिया

संबंधित खबरें:

Sri Lanka हुआ कंगाल, सोने की लंका बचाने के लिए आगे आए क्रिकेटर्स, खिलाड़ियों ने सरकार को घेरा

Sri Lanka को एशिया कप 2022 की मेजबानी के लिए दिया गया अल्टीमेटम, 27 जुलाई तक देना होगा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here