Sri Lanka में लगातार ऐसी स्थिति बन रही है जिससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में एकबार फिर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ऑस्ट्रेलिया टीम दौरे पर जाएगी या नहीं? श्रीलंका का हालिया स्थिति अच्छा नहीं है। इस समय देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टीम को दौरे पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका में स्थिति अच्छी नहीं है। वहां तनावपूर्ण माहौल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका की दौरा करेगी, जहां उसे तीनों फॉर्मेट में मैच खेलने हैं। श्रीलंका के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद देश ने नया प्रधानमंत्री की तालाश शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक रानिल विक्रमासिंधे हो सकते हैं। ऐसी हालात को देखकर ऑस्ट्रेलियाई की सरकार ने दौरे पर पुनर्विचार करने को कहा है।
ऑस्ट्रेलिया का Sri Lanka का दौरा जून-जुलाई में

ऑस्ट्रेलिया को जून-जुलाई में तीन टी20 इंटरनेशनल, पांच वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। उसी समय ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भी श्रीलंका दौरे पर जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड, संघीय सरकार और श्रीलंकाई क्रिकेट के अधिकारी देश के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीम के रवानगी में अभी समय है और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

7 जून, पहला टी20 इंटरनेशनल, कोलंबो
8 जून, दूसरा टी20 इंटरनेशनल, कोलंबो
11 जून, तीसरा टी20 इंटरनेशनल, पल्लेकल
14 जून, पहला वनडे इंटरनेशनल, पल्लेकल
16 जून, दूसरा वनडे इंटरनेशनल, पल्लेकल
19 जून, तीसरा वनडे इंटरनेशनल, कोलंबो
21 जून, चौथा वनडे इंटरनेशनल, कोलंबो
24 जून, पांचवां वनडे इंटरनेशनल, कोलंबो
29 जून से 3 जुलाई, पहला टेस्ट मैच, गॉल
8 से 12 जुलाई, दूसरा टेस्ट, गॉल
संबंधित खबरें:
Sri Lanka हुआ कंगाल, सोने की लंका बचाने के लिए आगे आए क्रिकेटर्स, खिलाड़ियों ने सरकार को घेरा
Sri Lanka को एशिया कप 2022 की मेजबानी के लिए दिया गया अल्टीमेटम, 27 जुलाई तक देना होगा जवाब
Sri Lanka ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, 15 मई से खेला जाएगा पहला टेस्ट