India के खिलाफ टेस्ट आगामी टेस्ट सीरीज के लिए South Africa ने अपने टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट के लिए 21 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। डीन एल्गर को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं टेम्वा बवुमा को उप-कप्तान बनाया गया है। इस टीम में कई नए खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। 21 सदस्यीय टीम में सिसांडा मगाला और रेयान रिकेल्टन को पहली बार टीम में चुना गया है।
यह टेस्ट सीरीज पहले 17 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन इसको रिशेड्यूल कर 26 दिसंबर से कर दिया गया है। भारतीय टीम 16 दिसंबर के आस-पास दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना होगी। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
दक्षिण अफ्रीका 21 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा, क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, सरेल एर्वी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिच नोर्ट्जे, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डसन, काइल वेरेने, मार्को जैनसेन, ग्लेंटन स्टरमैन, प्रेनेलैन सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेल्टन, डुएन ओलिविएर।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी, जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट- 11-15 जनवरी, केपटाउन
ओमिक्रॉन को लेकर 9 दिन टाला गया दौरा
भारत का यह दौरा पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को चार मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने थे, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है और बाद में इसकी नई तारीखें तय की जाएगी।
India का South Africa दौरा तय, 26 दिसंबर से शुरू होगा मुकाबला; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल