Shahid Afridi On IND vs PAK: देश-दुनिया में क्रिकेट का मैच काफी बड़े पैमाने पर देखा जाता है। क्रिकेट के मुकाबले में बात भारत और पाकिस्तान के मैच की हो तो लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है। भारत और पाक के बीच किसी भी मुकाबले का क्रिकेट के फैंस और दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके साथ ही दुनिया में इस मैच को देखने वालों की संख्या का भी एक अलग ही रिकॉर्ड बनता है। पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पाक के पूर्व कप्तान शाहिदी आफरीदी ने इसको लेकर पीएम मोदी से आग्रह किया है।

Shahid Afridi On IND vs PAK:भारत-पाक के बीच होने दें मैच- आफरीदी
मालूम हो कि कतर के दोहा में हाल ही में लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। 20 मार्च को इसके फाइनल मुकाबले को शाहीद आफरीदी की कप्तानी में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराकर जीत लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आफरीदी ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पीएम मोदी से विनती की है। उन्होंने कहा “मैं मोदी साहब से आग्रह करता हूं कि दोनों देशों(भारत-पाकिस्तान) के बीच क्रिकेट होने दें।”
भारत-पाक के रिश्तों को लेकर आफरीदी ने कहा “हम किसी से दोस्ती करना चाहें और वह हमसे बात ही नहीं करे, तो इस मामले में हम क्या कर सकते हैं।”

आफरीदी ने कहा “इसमें कोई शक नहीं कि बीसीसीआई बहुत ही मजबूत बोर्ड है। लेकिन जब आप ताकतवर होते हैं तो आपके पास ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं। आप ज्यादा दुश्मन बनाने की कोशिश नहीं करते। आपको दोस्त बनाने की जरूरत है। जब आप ज्यादा दोस्त बनाते हैं तो आप और अधिक मजबूत होते हैं।”
पाकिस्तान में भारतीय टीम को सिर आंखों पर रखेंगे- शाहीद आफरीदी
पाकिस्तान में होने जा रहे एशिया कप को लेकर आफरीदी ने कहा “एशिया कप के लिए कौन मना कर रहा है? भारत सरकार इनकार कर रही है।” शाहीद आफरीदी ने आगे कहा “आप भारतीय टीम को भेजें तो सही, हम लोग उन्हें(भारतीय टीम) सिर आंखों पर रखेंगे।”
शाहीद ने कहा कि एक भारतीय ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को धमकी दी थी कि उन्हें भारत में नहीं आने देंगे। आफरीदी ने कहा “लेकिन हमारी सरकार ने इसे जिम्मेदारी से लिया और हम भारत दौरे पर गए। इसलिए धमकियों से हमारे रिश्तों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। खतरे तो बने रहेंगे।”
यह भी पढ़ेंः
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी या नहीं? 24 मार्च को होगी सुनवाई
दिल्ली विधानसभा से BJP विधायक विजेन्द्र गुप्ता एक साल के लिए सस्पेंड, स्पीकर ने इस कारण लिया एक्शन