Scotland और Zimbabwe के बीच खेले गए T-20 मुकाबले में स्कॉटलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। Scotland ने zimbabwe को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर पहले मुकाबले में जीत के साथ आगाज किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए बेरिंगटोन ने शानदार पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के के मदद से 82 रन बनाए। उसके अलावा मैथ्यू क्रॉस ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाजों ने कोई खास योगदान नही दिया फिर भी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 141 रन बना लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से चतारा और जोंगवे ने 2-2 विकेट हासिल किये।
ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी और मुकाबले को 7 रनों से गंवा दिया। जिम्बाब्वे के लिए शुम्बा ने 45, चकाबवा ने 17, इरविन ने 26 और विलियम्स ने 28 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके। स्कॉटलैंड के लिए शाफयान शरीफ ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
यह भी पढ़ें :
Oman के खिलाफ Nepal के Rohit Paudel ने लपका शानदार कैच, ICC ने भी की कैच की सराहना
CPL : Saint Lucia Kings ने Trinbago Knight Riders को 21 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई
Surya Kumar Yadav को जन्मदिन से पहले ही मिला BCCI के तरफ से खास उपहार
Sri Lanka के तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास